एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामीयां अपराधी

0
702

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। एसटीएफ को थाना शहर कोतवाली में वांछित 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी अश्वनी सिंह उर्फ राहुल उर्फ पिन्टू को जनपद मऊ के चिरैयाकोट थाना से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उसके पास से एक फार्च्यूनर गाड़ी, एक मोबाइल बरामद किया गया है। वह काफी दिनों से हत्या सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय था। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अन्तर्गत सत्यसेन, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान ज्ञान हुआ कि थाना कोतवाली आजमगढ़ का वांछित 50 हजार का इनामी अपराधी अष्वनी सिंह उर्फ राहुल उर्फ पिन्टू चिरयाकोट, जनपद मऊ में किसी काम से आया है, यदि शीघ्रता की जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर निरीक्षक दीपक सिंह, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाष सिंह, मु0आ0 शमषेर व मु0आ0 भूपेन्द्र जो आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद मऊ में मौजूद थे। उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अष्वनी सिंह ने बताया कि उसके ऊपर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह जेल चला गया था। 2016 में मौका पाकर पेषी के दौरान भाग गया था। उसके ऊपर इनाम घोषित हो गया था, जिस पर वह नाम बदल-बदल कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। आज किसी काम से अपने घर आया था कि पकड़ लिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here