पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

0
101

पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गड़हिया ओपी पुलिस की टीम ने गुरूवार को साढ़े चार माह पूर्व पुलिस की अभिरक्षा से हथकड़ी निकाल कर भागे एक शातिर बदमाश को उसके एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गड़हिया ओपी क्षेत्र के सेमरा ग्राम का अजीत कुमार व सचिन कुमार है।

अजीत बीते नौ मार्च को गड़हिया थाना से मधुबन थाना लाने के क्रम में मलंग चौक के पास लगे जाम के दौरान पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी निकाल कर भाग गया था। शातिर अजीत के विरूद्ध मधुबन थाने में वाहनों की चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट व चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करने के 6 व पिपरा थाने में दो मामले दर्ज हैं। उसके पास से चोरी की बुलेट बाइक, एक पिस्टल व दो जिंदा करतूस बरामद किया गया है। वहीं उसके सहयोगी बदमाश सचिन के पास से दिल्ली से चोरी गया एप्पल का एक मोबाइल बरामद किया गया है।

छापेमारी टीम में मधुबन थानाध्यक्ष संजीव मौआर, गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, एसआई दिनेश कुमार सिंह, नसीम हैदर, राजेन्द्र पासवान सहित महिला व पुरूष पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here