पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से लगातार कम हो रहे क्षेत्र मे अपराध

0
22

अम्बेडकरनगर  शहरी और ग्रामीण इलाके में आए दिन हो रहीं छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी थी। कभी चोरी, कभी लूट, कभी हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश बड़े आराम से सुरक्षित भाग निकल रहे थे। इस क्रम में हाल के दिनों में उनका कभी भी पुलिस से आमना-सामना नहीं होता था। हालांकि, घटना के बाद पुलिस जरूर पहुंचती थी और छापेमारी होती है। बदमाश पकड़े जाते हैं।

लेकिन, घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रहा था। पीड़ित लोगों के अनुसार शहर में कई ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं, जहां सुरक्षा के लिए कोई बंदोस्त नहीं है। हां, पुलिस को दो पहिया वाहनों जांच करते जरूर देखा जा सकता है। शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। लेकिन अधिकतर खराब हैं। इस वजह से पुलिस को कोई खास मदद नहीं मिल पाती। नतीजतन शहरी और ग्रामीण इलाके में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक की सक्रियता से अपराधों में कमी आ रही है। पुलिस अधीक्षक के लगातार लोगों से संपर्क एवं संवाद के कारण जहां लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास की भाव बढ़ा है, तो वहीं अपराधियों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के प्रयास कारगर होते दिख रहे हैं।दरअसल पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध को कम करने के लिए विभिन्न अभियान चला रखे हैं, जिनकी मॉनीटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं, परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष सभी तरह के अपराधों में कमी आई है।गौरतलब है कि जब से केशव कुमार ने अंबेडकर नगर जिले की कमान संभाली है तभी से वे अपराधों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं और यही कारण है कि अपराधियों में अब भय व्याप्त है।

मामलों को सुलझाने और कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास किए और अपनी प्रभावी कार्यवाही में सीसीटीवी, मोबाइल सहित तमाम प्रकार की आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया। हत्या एवं प्राणघातक हमला जैसे गंभीर मामलों में तुरंत एक्शन लेकर कार्यवाही के साथ ही चोरी एवं महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों में तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। अपहरण की घटनाओं में भी कम समय में घटना का अनावरण देखने को मिल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here