क्रिकेटर भावना तोमर ने किया हाईब्रिड लेवर-1 कोचिंग कोर्स

0
206

 

अवधनामा संवाददाता

जनपद की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन

 

सहारनपुर। जनपद की होनहार बेटी भावना तोमर ने क्रिकेट में अपना नाम रोशन करते हुए हाईब्रिड एनसीए लेवल-1(बीसीसीआई) कोचिंग कोर्स कर जनपद का नाम रोशन किया है।
ज्ञातव्य हो कि जनपद में भावना तोमर ही एक मात्र खिलाडी हैं जिन्होंने पुरूषों व महिलाओं में उक्त कोचिंग कोर्स किया और अपने जनपद का नाम रोशन किया है। भावना तोमर ने इस सफलता का श्रेय अपने एसडीए के डायरेक्टर अकरम सैफी को देते हुए बताया कि उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने इस सफलता को अर्जित किया है। इसके पीछे अकरम सैफी का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके अलावा भावना तोमर ने रणजी ट्राफी, इण्डिया-ए क्रिकेट, अण्डर-19 क्रिकेट की कप्तान रहकर विजय श्री हासिल की और जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेट खिलाडियों व खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अकरम सैफी, मौ.साजिद, राजीव गोयल, सचिन, विनय, राम अवतार, दीपक खटाना, चन्द्रजीत सिंह निक्कू, शालू, कल्पना आदि मुख्य रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here