शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। बानगंगा किक्रेट क्लब द्धारा आयोजित बानगंगा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया और क्वार्टर फाइनल में प्रतिभाग कर रही नीबी किक्रेट क्लब व झरुआ किक्रेट क्लब टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीबी किक्रेट क्लब की टीम ने 8 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बनाये।दीपू चौरसिया 60 रन , कप्तान महेंद्र चौरसिया 27 रन व शिवम् 24 रनों का योगदान दिया । जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झरुआ किक्रेट क्लब की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 89 रन ही बना पाई। और 56 रनों से हर गयी।नीबी किक्रेट क्लब ने यह मैच 56 रनों से जीत दर्ज किया।मैन ऑफ द मैच नीबी किक्रेट क्लब के खिलाड़ी दीपू चौरसिया को मिला। अंपायर सुग्रीव व पल्लू रहे। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अनूप कसौधन,मनीष श्रीवास्तव,रोहित गुप्ता,विक्रांतसिंह,आयोजन समिति अध्यक्ष महेंद्र चौरसिया,सोनू,कलीम,दीपू,अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहें।
किक्रेट क्लब ने किया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
Also read