चौथी बार जीत हासिल कर रचा इतिहास

0
742

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ने जातीय गणित का आकड़ा तोड़कर चौथी बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। पालिका अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर कई मिथक टूट गये। चेयरमैन पद पर पहली बार संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया वर्ष 2007 में अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए थे। जिसके बाद वर्ष 2012 में महिला सीट हो जाने पर उनकी पत्नी दुर्गा मेहरोत्रा चुनावी मैदान में उतरी और विजयश्री हासिल की थी वर्ष 2017 में पुनः सामान्य सीट हो जाने पर संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने काफी विरोध एवं सपा की लहर के उपरान्त बहुत ही कम वोटों से जीत दर्ज की थी। अपने इन 15 वर्षो के कार्यकाल के दौरान तमाम विकास कार्यो को लेकर इस बार जनता दरवार में पहुंचे जहां उनके सरल स्वभाव के चलते नगर वासियो ने भरोसा जताते हुए चैथी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया को 2414 के रिकार्ड मतो से विजय दिलाकर मोहम्मदी नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया। वही संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया का कहना है कि नगर के विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। नगर को जल भराव की समस्या से मुक्त कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी तथा अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना और बेसहारा छुट्टा घूम रहे पशुओ के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराना, शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपलव्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अधूरी पड़ी परियोजनाओ को अन्तिम रूप देने के लिए प्राथमिकता के तौर पर कार्य करना है। लम्बे समय के कार्यकाल में बजट का आभाव रहा जिसके चलते तमाम लम्बित विकास कार्य पूर्ण नहीं हो सके थे अब नये मंत्रीमण्डल के गठन के बाद विकास कार्यो को अन्तिम रूप देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here