सीपीएस प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया

0
17
महोबा । सीपीएस प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, वार्षिक उत्सव के मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा,जहां पर बच्चों ने अपनी प्रतिभाएं प्रदर्शित कर लोगों का दिल जीत लिया।
रामालय सभागार में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय और वित्त एंव लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ब्रजेश शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित किया। शुभारंभ में स्कूली बच्चों द्वारा गनेश वंदना की गई। इसके बाद बच्चों ने कार्यक्र्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन कराया, छोटे छोटे बच्चों द्वारा पेश किया गया नृत्य खासा सराहा गया। नमन सोनी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ गीत संगीत भी जरूरी है, गीत संगीत के जरिए बच्चे आगे चलकर ऊंचा मुकाम हासिल कर रहे है। उन्होने कहा कि छोटे छोटे बच्चों के अंदर प्रतिभावं की कमी नही है। अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर मुकुंद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार की अध्यक्ष अर्पणा तिवारी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भारत विशाल शुक्ला, सुभाष तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here