एसडीएम व सी ओ की उपस्थिति में गायों को कराया भर पेट भोजन

0
182

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हर इतवार को समाजसेवियों द्वारा कराया जाता है गायों को स्पेशल भोजन

मौदहा हमीरपुर : एकादशी पर्व के अवसर पर रविवार को राजकीय डिग्री कॉलेज मौदहा के समीप चल रही सरकारी गौशाला में पूर्व की भांति इस रविवार को भी गोवंशो को भर पेट भोजन कराया गया आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश सिंह उर्फ पप्पू प्रधान इमिलिया व जिला पंचायत सदस्य नें प्रतिभाग किया। बताते चलें कि लगभग 10 कुंतल बरसीम गाजर, गुड व शकरकंद की व्यवस्था लगातार तीन चार रविवारों से की जा रही है इस व्यवस्था को कामधेन गौ सेवा धाम के तत्वाधान में शुरू किया गया है जो आगे भी चलते रहनें की आशा है। प्रथम रविवार को कामधेन गौ सेवा धाम के तत्वाधान में रखा गया था दूसरे रविवार कस्बे के जानें मानें व्यापारी अनिल अग्रवाल के द्वारा व्यवस्था की गयी थी, तीसरे रविवार को अवधेश पालीवाल पालीवाल फिलिंग स्टेशन के स्वामी के द्वारा गोवंशो के भोजन की व्यवस्था की गयी थी तथा चौथे रविवार को इमलिया प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पप्पू उर्फ दिनेश सिंह के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में आगे भी इसी प्रकार व्यवस्था चलती रहेगी। इस कार्यक्रम में आगे नीरज अनुरागी, अनूप सिंह द्वारा भोजन दिया जाएगा। प्रत्येक रविवार को 10 कुंतल बरसीम पांच बोरी गाजर दो बोरी शकरकंद और 20 किलो गुड़ गायों को भोजन दिया जाता है जिससे वहां की व्यवस्था धीरे-धीरे सुधर रही है। सरकारी व्यवस्था से गायों को पेट भर भोजन नहीं मिलता पाता है आज उन गायों को पूरा भोजन मिलने लगा है। गायों से स्नेह करनें वाले धार्मिक व सामाजिक कार्यों मे सक्रीय लोगो के कारण अब गौशाला की गायों को भरपेट भोजन मिल रहा है और भोजन कराने वालो की आत्मा को सन्तुष्टि प्राप्त हो रही है जो इसे पवित्र व पुन्य समझते है।भर पेट भोजन से गायों की स्थिति और स्वास्थ्य दोनों में सुधार देखनें को मिल रहा है। संस्था की ओर से सभी से अपील की गयी है प्रत्येक रविवार को सरकारी गौशाला में प्रातः 9:00 बजे पहुंच कर निरीक्षण करें और जो स्वेच्छा हो वह दान पुन करे। गौशाला प्रबंधक शिवकरण गुप्ता उर्फ चंद्र लोक ने कहा कि गायों को बचाने के लिए हमें भी सरकार के साथ सहयोग करना होगा हमें जीवन में संकल्पित होना पड़ेगा। इस अवसर, उपजिलाधिकरी मौदहा, क्षेत्राधिकारी मौदहा, अनिल अग्रवाल, अंबिका प्रसाद, इमिलिया प्रधान व जिला पंचायत सदस्य एवं उनके साथी तिवारी, अवधेश पालीवाल, नगर के चेयरमैन, नीरज अनुरागी, अनूप सिंह नगर अध्यक्ष भाजपा राजेश अवस्थी, संतोष गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, प्रमिल गुप्ता, किशोर गुप्ता एवं गौशाला प्रबंधक शिवकरन गुप्ता उर्फ चंद्र लोक व अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here