अवधनामा संवाददाता
बांदा। निवाइच की गौशाला सुधारने का नाम नहीं ले रही जहां योगी सरकार ने प्रति गौवंश 50 रुपए देने की घोषणा की है वहीं बार बार अधिकारियों के निरीक्षण एवम चेतावनी देने के बाद भी कोई सुधारने की स्थिति नही दिखाई दी वहीं ग्रामीणों की माने तो डा हरिश्चंद्र पशु चिकित्साधिकारी पैलानी द्वारा मोटी रकम लेकर लगातार भुगतान करा रहे इसकी वजह से प्रधान पर कोई असर नहीं पड़ रहा है ।
यही कारण है कि पिछले वर्ष भी 105 गौवंशो की मृत्यु हो गई थी बिना पोस्ट मैडम के खुले आसमान के नीचे डाल दिया गया था जिसने मीडिया की पहल पर आनन फानन में दफनाया गया था लेकिन योगी राज में भी किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की ग्राम प्रधान सपना सिंह के भतीजे कल्लू सिंह की दबंगई का आलम यह जब मीडिया कर्मी से गौशाला के विषय में बात करना चाहते हैं तो वह कहते हैं सरकार हमारी है जो चाहेंगे वह करेंगे कोई अधिकारी मेरी गौशाला के ऊपर नजर नहीं डाल सकता वही गौशालाओं की स्थिति सुधारने की जगह और भी बस से बदतर होती जा रही है
सरकार की मंशा हमेशा ही गौशाला सुधारने की राही लेकिन ग्राम प्रधान एवं पशु चिकित्साधिकारी की मिली भगत से गौशाला की स्थिति बद से बत्तर नज़र आ रही है। आप लोग स्वयं देख सकते हैं कि चारा भूसा एवं पानी की कोई व्यवस्था नहीं है गौशाला में भूख और प्यास से परेशान गौवंश हैं।