अवधनामा संवाददाता
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवाभाव के साथ मनाया जाएगा गोपाष्टमी का पर्व
शाहजहांपुर। मिश्रीपुर के रामबाग में स्थित श्रीपाल गौशाला में आज सोमवार को विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ‘गोपाष्टमी’ का पर्व यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान बताते हुए गौशाला के अध्यक्ष रामचंद्र सिंघल ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला 1965 में स्थापित हुई थी। इस गौशाला हेतु किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं ली जाती है इसका संचालन गौशाला से जुड़े खाधान व्यापारियों के सहयोग व सभी वर्ग के जनसहयोग से होता है वर्तमान में गौशाला में 450 गौवंश हैं।
कुलदीप गुप्ता ने बताया कि गेंहू ,चना , दाल ,खली ,दलिया व सरसों के तेल से बनी सवामनी जो लोग गायों को खिलाते हैं उसके लिए 2100 ₹ व 3100 ₹ दो रेट रखे गए हैं इनके अलावा यदि कोई घर से बनाकर सवामनी खिलाता है तो वह भी खिला सकता है। यदि कोई गौदान करना चाहता है तो मात्र 2100 ₹ देकर गौदान कर सकता है।
मुकेश गुप्ता उर्फ मिंटू ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि गाय को गोद लेते हुए गौसेवा करना चाहता है तो मात्र 1100 ₹ प्रतिमाह खर्च कर गाय को गोद लेते हुए गौसेवा कर सकता है। कोई यदि हरा चारा दान करना चाहता है तो 100 ₹ प्रतदिन के हिसाब से या फिर 3000 ₹ प्रतिमाह देकर गायों को चारा खिला सकता है।
सचिव अजय गुप्ता ने इस अवसर पर सभी महानगर वासियों को आह्वन करते हुए कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व पूरे सेवाभाव से मनाया जाएगा। प्रातः 8 बजे से गौपूजन आरम्भ हो जाएगा जो शाम तक चलेगा जो भी गौभक्त पूजन करना चांहे उनका श्री गोपाल गौशाला में स्वागत व अभिनन्दन है।