9.80 लाख पार पहुंचा काऊ प्रोटेक्शन फंडए बनेगा निराश्रित गोवंश का सहारा

0
124

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी। इन दिनों अभिनव पहल के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कॉउ प्रोटक्शन फंड बनायाए जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों के जुड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को निघासन तहसील की लेखपाल संघ ने भी स्वेच्छा से 21 हजार की धनराशि का चेक एसडीएम निघासन राजेश कुमार को सौंपा। शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक कॉउ प्रोटक्शन फंड में 09 लाख 80 हजार 13 की धनराशि जमा की जा चुकी है निघासन तहसील के लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का एक समूह सुबह करीब 10 बजे एसडीएम राजेश कुमार से मुलाकात करके उन्हें कॉउ प्रोटक्शन के लिए बनाए गए फंड में 21 हजार की धनराशि का चेक सौपा। लेखपालों ने एसडीएम से बातचीत के दौरान कहा कि आगे भी कॉउ प्रोटक्शन के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आमजन की शिकायतें सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थेए इसी बीच उनकी नजर सामने बैठे एक शख्स पर पड़ी। बोलेए क्या समस्या है आपकीए उस शख्स ने कहा कि सर ब्लाक रमियाबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ का प्रधानाध्यापक संतोष वर्मा हूंए सर समस्या नहीं बल्कि काऊ प्रोटेक्शन फंड की चेक देने आया हूं। डीएम मुस्कुराएए बोले बड़ा पुनीत काम कर रहे है आप। संतोष ने डीएम को गोवंश संरक्षण व संवर्धन के लिए 2100 की चेक सोंपी। तहसील निघासन के तहसील लेखपाल संघ ने एसडीएम राजेश कुमार को कॉउ प्रोटक्शन फंड के लिए ₹21 हजार धनराशि का चेक सौंपा। तहसील धौरहरा की राजस्व टीम ने विशेष प्रयास करते हुए कॉउ प्रोटक्शन फंड बैंक खाते में अधिकारियों.कर्मचारियों के अलावा सम्मानित नागरिकों ने अपना सहयोग कियाए जिसमें राहुल 501ए मधुर गुप्ता 400एस् धर्मात्मा 501 एतुषार श्रीवास्तव 500 एआयुष 500ए पीयूष दीक्षित 251ए रितेश वर्मा 251ए सुंदरलाल 501ए श्रवण यादव 500ए किसनु 501ए दिव्यांशु 501ए चंद्रमोहन मिश्रा 502ए रामकुमार 501ए राजनारायण 501ए सूरज अवस्थी 251ए अनुपम दीक्षित 1100ए सिद्धार्थ श्रीवास्तव 251ए विनय मिश्रा 1100ए सुबोध मिश्रा 501ए सुधांशु 1100ए विकास मौर्य 1100 कुल 21 व्यक्तियों ने रुण् 11813 की धनराशि कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा की। आरईएस के सहायक अभियंता केके मिश्रा 3100ए सन्तोष वर्मा 1000ए अवर अभियंता प्रदीप वर्मा व अजय वर्मा 2.2 हजारए जेई मनीश गिरिए हिमांशु वर्माए अमित वर्माए केके रसिक व बृजेश कुमार 1.1 हजारए मनमोहनए विकम यादवए पवन मौर्यए राकेश कुमारएअमित कुमार 500.500। दुग्ध शाला विकास अधिकारी 4200ए प्रभारी जीएल वर्मा 1100 सहित अन्य कारकों के सहयोग से कुल 7000 ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here