Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeबियर कम्पनी का कचरा खाने से गाय की मौत,कार्रवाई की मांग

बियर कम्पनी का कचरा खाने से गाय की मौत,कार्रवाई की मांग

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो पुलिस चौकी सुकृत के ग्रामसभा लोहरा (गुलरहवां) स्थान पर बियर फैक्ट्री की कंपनी लगाई गई है।जिस बियर फैक्ट्री से जो कचरा(प्रदूषण) निकलता है उस कचरे को कंपनी वालों द्वारा खुले में फेंक दिया जा रहा है।जिस कचरे को खाने के कारण युवक मंगल दल के जिला कार्यसमिति सदस्य एंव करमा और सदर ब्लॉक के प्रभारी गुलाब प्रसाद देशमुख की तीन गाय बीमार पड़ गई।यह वाकया एक फरवरी को शाम को हुआ।रात को दवा इलाज कराने से दो गाय ठीक हो गई परंतु एक गाय की मृत्यु हो गई।गुलाब ने कंपनी के लोगों से शिकायत किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।जिससे उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया।पुलिस ने मौके पर आकर मुआयना किया और उनके द्वारा वीडियो और फोटो भी बनाया गया।और उन्होंने लिखित रूप से चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देने के लिए भी कहा।गुलाब के द्वारा सुकृत चौकी प्रभारी को दो फरवरी को प्रातः दस बजे लिखित प्राथना पत्र दिया गया। सुकृत प्रभारी के द्वारा एक घंटे में आने का आश्वासन दिया गया। लेकिन वो नही आये बल्कि पांच फरवरी को उन्होंने एक कांस्टेबल कंपनी के यहां भेज कर जायजा लिया।मौके पर गुलाब को भी बुलाया गया लेकिन वहां पर जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो पुलिस के द्वारा उल्टा गुलाब पर ही दबाव बनाए जाने लगा और उल्टा उन्ही को प्रशासन के द्वारा कहा जाने लगा कि इधर क्यों गाय चराते हो।आदिवासी समुदाय के गुलाब ने बताया कि वो और उनके पिता इन्ही गायों के माध्यम से अपनी जीविका चलाते है।उन्होंने पुलिस से गायों के पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो उन्होंने कोई बात नहीं सुनी। डॉक्टर से भी संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा प्रशासन के आदेश के द्वारा ही ऐसा होगा। उन्होंने अपनी गाय को दो दिनों तक जहां बांधी जाती है वहीं रखे रह।लेकिन बदबू देने के कारण फिर वहां से हटा दिया गया।एक दो बार पुलिस वाले गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आहत होकर गुलाब ने जिलाधिकारी को पूरे मामले से पत्र के माध्यम से अवगत कराया।और मुआवजा दिलवाने के साथ-साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में सोनू कुमार,उमेश कुमार एंव बहादुर उक्त लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular