चचेरे भाई ने भाई को फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट

0
73

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। अहिरौली थानाक्षेत्र के डुमरी गाँव मे 70 वर्षीय वृद्ध की फावड़े से काटकर हत्या का मामला सामने आया हैं। हत्यारा मृतक का चचेरे भाई है जिसको गाँव वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्ध की निर्ममतापूर्वक हत्या के पीछे कुछ दिन पूर्व हुए बिजली के केबल ले जाने का विवाद बतया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अहिरौली थानाक्षेत्र के डुमरी गाँव के दो चचेरे भाईओ में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसमे 60 वर्षीय मुरारी शर्मा ने 70 वर्षीय बासुदेव की फावड़े से काट निर्मम हत्या कर दिया। दोनों के विवाद में बीच बचाव करने गयी मृतक की पड़ोसी संगीता ने बताया की मृतक बासुदेव उसी से ग्लास लेकर अर्घ देने के लिए दूध लेने जा रहे थे । तभी आरोपी उनको अपने दरवाजे पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मैं जब शोर सुनी तो दौड़ती पहुँची। लेकिन तभी आरोपी ने मुझपर भी हमला कर दिया जिससे मेरे हाथों में चोट आई। हत्याआरोपी कई दिनों से जान मारने की धमकी दे रहा था।
मृतक वासुदेव की बहू रीना ने बताया कि हम लोगो मे कोई पुरानी रंजिश तो दूर हमसे आरोपी से  कोई मतलब नही था। तकरीबन पाँच रोज पहले से वह धमकी दे रहा जिसे हम लोग अनसुना कर दे रहे। जब आज मैं छठ्ठ घाट चली गयी और हमारे ससुर दूध लेने जा रहे थे। तभी उनको फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मुरारी का एक बेटा हैं जो परिवार के साथ दिल्ली में रहता जबकि आरोपी अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता । इन दिनों उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी जिसका इलाज चल रहा था । मृतक के तीन बेटो में दो की मौत बहुत पहले ही हो गयी। उनके परिवार और पोते  दिल्ली रहते । मृतक बासुदेव और उसकी एक बहु घर हैं। चार पाँच दिन पहले बिजली के केबल को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं हुई थी।
थानाध्यक्ष अहिरौली पंकज गुप्ता ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। आरोपी वही बंधा हुआ था। जिसको हिरासत में ले लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है । दोनों के बीच के विवादों का अभी पता नही चल पाया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here