साहस और वीरता किसी भी उम्र में हो सकती है

0
23
बढ़नी सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी कार्यालय पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखर वक्ता के रूप में चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि साहस और वीरता किसी भी उम्र में हो सकती है, गुरू गोविन्द सिंह के साहिबजादो ने बहुत ही अल्प आयु में राष्ट्र और धर्म के नाम पर शहीद होकर अपने साहस और वीरता का परिचय दिया है जो समस्त मानव जाति को प्रेरणा प्रदान करती है।
मंगलवार को नगर पंचायत बढ़नी कार्यालय पर आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह के दोनों पुत्रों जोरावर सिंह (9 ) तथा फतेह सिंह(7) पर मुगल आक्रांताओं द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था किंतु अल्प आयु के वीर बालकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता सरदार हरिभजन सिंह ने कहा कि औरंगजेब के सूबेदार वजीर खां ने धर्म परिवर्तन के लिए जोरावर सिंह (9) फतेह सिंह (7 ) पर गंभीर अत्याचार किए तथा वजीर खां ने तरह तरह की यातनाएं दी और अंत में दोनों को दीवारों में चुनवा दिया। कहा  कि वीर बालकों का दम घुटने के बाद दीवाल फट गई और मुगलों के निर्दयी सूबेदार ने दोनों बच्चों का जल्लादों से गला कटवा दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रियुगी नाथ अग्रहरी ने कहा कि मुगल आक्रांताओं ने धर्म परिवर्तन के लिए वीर बालकों को इतना विवश कर दिया कि वे इस्लाम धर्म कबूल कर लें किंतु उन वीर सपूतों ने कहा कि हमें मरना पसंद है किन्तु धर्म परिवर्तन संभव नहीं है। कहा कि हमें सदा अपने देश और जाति के प्रति सज्ज़ रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए, हम सभी भाई भाई है , विपत्ति आने पर एक दूसरे का सहयोग करने के लिए कन्धे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए जिससे हरेक समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इस दौरान भाजपा नेता राजू शाही, पूर्व सभासद मनोज गोयल, ज्ञानी सुरेंद्र सिंह, मुन्नू मौर्य, ध्रुव चतुर्वेदी, बजरंगी साहू, सचिन मित्तल, राधेश्याम तिवारी, रामराज कन्नौजिया, अभिषेक यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here