एक साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह
मृतका के परिजनों ने लड़के वालों पर लगाये गंभीर आरोप
ललितपुर। जिले के तालबेहट कस्बे में दहेज प्रताडऩा से परेशान एक नवविवाहित दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की मौत 14 घंटे बाद इलाज के दौरान हुई। मामला तालबेहट के मोहल्ला तिवरयाना वार्ड नंबर 4 का है। मृतका निशा (24) और उसका पति शिवम कुमार (27) पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। बुधवार दोपहर करीब एक बजे दोनों ने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया।
शिवम की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां रात 12:30 बजे उसकी भी मौत हो गई। निशा के चचेरे भाई अमर चौधरी ने बताया कि दोनों का प्रेम विवाह 22 अप्रैल को हुआ था। शादी में लड़की पक्ष ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। कुछ समय बाद निशा के पिता की दो करोड़ रुपये की जमीन बिकी, जिसके बाद ससुराल पक्ष पैसों की मांग करने लगा और निशा को प्रताडि़त किया जाने लगा। परिजनों के अनुसार, 15 दिन पहले निशा को मायके भेज दिया गया था। सात दिन पहले ही वह ससुराल लौटी थी।
घटना वाले दिन उसने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि ससुरालजन उसे मारपीट कर रहे हैं। कुछ देर बाद ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने की सूचना दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक निशा की मौत हो चुकी थी। मृतका के भाई अमर चौधरी ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने ही निशा को जहर देकर मार डाला। उन्होंने बताया कि शिवम के पिता सेवानिवृत्त लेखपाल हैं और वह भी प्रताडऩा में शामिल थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर, ननद और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।