अवधनामा संवाददाता
जमीयत का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल प्रभावित क्षेत्र पहुंचा,
जमीयत राहत समिति का गठन किया गया, बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू.
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband)। महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ से गंभीर स्थिति बन गयी है ।बहुत से लोगों की जान चली गयी तथा लाखों लोग पानी के बीच रह रहे है। जमियत उलेमा हिन्द बाढ पीडितों की मदद करने का काम करेगी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने देश के सभी शुभचिंतकों और हमदर्दों से इस जरूरत की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. मौलाना मदनी ने कहा कि अल्लाह अपने बन्दों का परीक्षण करता है। ऐसे अवसर पर, यदि कोई दुखी लोगों की मदद के लिए आगे आता है, तो वह अपने रब ( खुदा) को अपने पास पाता है.
मौलाना मदनी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पारंपरिक रूप से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जमीयत का एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल बाढ़ प्रभावित क्षे़त्रों में पहुँच चुका है । बाढ पीडितों को राहत राहत पहुचानेे लिए एक जमीयत ने राहत समिति भी बनाई गई है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद हमेशा चरणों में राहत कार्य करता है। इस समय बचाव कार्य, शेल्टर और भोजन का की व्यवस्था सबसे बुनियादी जरूरत है। साथ ही पुनर्वास की प्रक्रिया अगले चरण में की जाएगी।
गौरतलब है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए जमीयत राहत समिति 2021 का गठन किया है, जिसके संयोजक मुफ्ती मुहम्मद रफीक रायगढ़ी, उपाध्यक्ष, दीनी तालीमी बोर्ड, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र सहायक संयोजक , जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफिज नदीम सिद्दीकी होंगे। शेष सदस्यों में जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के कोषाध्यक्ष कारी मुहम्मद अयूब आजमी, दीनी तालीमी बोर्ड महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती मुहम्मद रोशन, काजी मुहम्मद हुसैन माहमकर, जमीयत उलेमा रायगढ़ के अध्यक्ष, मौलाना मुहम्मद एजाज पन्हालकर सचिव जमीअत उलेमा कोकन, मुफ्ती तौफीक अहमद मजाहेरी जमीयत उलेमा रत्नागिरी के सचिव, मौलाना मुहम्मद इलियास बगदादी, जमीयत उलेमा तालुका चिपलुन के अध्यक्ष और मौलाना मुहम्मद इब्राहिम कासमी जमीयत उलेमा शोलापुर जिले के अध्यक्ष हैं।