अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा जनपद में राष्ट्रीय एकता अखंडता व लोक कलाओ क़ो बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाटक और लोकनृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव का भव्य उद्घाटन सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, इंदिरा देवी जयसवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष, रमाकांत वर्मा प्रबंधक प्रतिभा निकेतन स्कूल राजेंद्र यादव प्रबंधक सर्वाेदय पब्लिक स्कूल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और चित्र पर माल्यार्पण कर किया.। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्वागतध्यक्ष अभिषेक जयसवाल दीनू संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव गौरव मौर्य ने किया।26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज मैं आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में संस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात बांसुरी संस्थान वृंदावन मथुरा द्वारा चंद शेखर बहावर के नेतृत्व में नाटक गधे की बारात का सफल मंचन किया गया।नाटक -गधे की बारात सामाजिक समस्याओं एवम राजनीति के बदलाव और वर्ग विभाजन एवम शोषित समाज के ह्रदय पर लगा एक ऐसा घाव है जिसे जितना भरने की कोशिश करो वह उतना ही बड़ा होता चला जाता है कई सरकारी आती गई और जाती गई, किंतु दो वर्गों के बीच की खाई कभी नहीं पाट पाई और जब भी इस खाई को पाटने की कोशिश की गई तो समाज के ठेकेदारों ने सीमेंट में कंकड़ और रेत मिलाकर उस पुल बनाने की तमाम कोशीशो को नकाम्याव कर देते हैं । नाटक गधे की बारात में इंद्र द्वारा शापित चित्रसेन मृत्युलोक में गधा बनकर राजनैतिक ताने बाने को राजकुमारी प्रियदर्शनी से विवाह कर उन्हे गंधर्व बनने की पोराणिक कथा से समाज की सच्चाई को दर्शकों के समस्त प्रस्तुत करता।