बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना

0
117

देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इन सभी सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई थी। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा और मानिकताला विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। सेंट्रल फोर्स की निगरानी में मतगणना शुरू हुई है। यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और काउंटिंग एजेंट के अलावा किसी को भी मतगणना केंद्र के आसपास भटकने की अनुमति नहीं है। हालांकि काउंटिंग सेंटर से बाहर पुलिस की सुरक्षा है और सुबह से ही जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस के लोग धारा 144 को दरकिनार कर एकत्रित होने लगे हैं जिसकी वजह से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था। जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदा में जीत हासिल की थी। हालांकि, बीजेपी विधायक बाद में पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले गए थे। फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे के निधन के कारण मानिकतला सीट पर उपचुनाव हुआ है। टीएमसी ने दिवंगत पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सत्तारुढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बागदा और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here