यूपी बोर्ड की ओर से 10th एवं 12th की कॉपियों की जांच 2 अप्रैल को पूरी हो आएगी। इसके बाद 12वीं कक्षा के ऐसे छात्र जिनके प्रैक्टिकल छूट गए हैं उनके लिए 7 एवं 8 अप्रैल को पुनः परीक्षा का मौका दिया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 20 से 25 अप्रैल के बीच कर सकते है।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2025 तक करवाया गया था। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 55 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब इन सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की ओर रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2025) 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है।
करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल को हो जायेगा पूरा
एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से 1 लाख 34 हजार 723 टीचर्स की नियुक्ति की जा चुकी है जो तेजी से मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। कुल 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियां की जांच प्रक्रिया 2 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। इसके 10 से 15 दिन बाद रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
प्रैक्टिकल के लिए एक और मौका
ऐसे छात्र जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है और उनका प्रैक्टिकल छूट गया है उनको बोर्ड की ओर से एक और मौका दिया गया है। ऐसे छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। छूटे हुए छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से फाइनल रिजल्ट तैयार किया जायेगा।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स केवल 4 स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। ध्यान रखें कि रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप्स
स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।