जीविका संकट से उबरने के लिए सरकारी योजनाओं की युवाओं के साथ काउंसलिंग

0
117

एक्शनएड लखनऊ और UNDP के द्वारा लखनऊ की ३० मलिन बस्तियों में संभव परियोजना का सञ्चालन किया जा रहा है. परियोजना का प्रमुख उद्देश्य कोविद 19 के द्वारा इन मलिन बस्तियों में उत्पन्न हुए जीविका के संकट को दूर करना है साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को लोगो तक पहुँचाना है.

इसी संभव परियोजना के तहत ६० स्वयं सहायता समूहों का निर्माण और उनको सक्रिय किया गया है. इसी क्रम में १ दिसंबर से लगातार स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण संभव केंद्र सीएलसी , अमराई , रहीमनगर डिडौली , मड़ियांव में किया जा रहा है। प्रशिक्षण डूडा की सीआरपी सुश्री मोहिनी राजपूत, तनवीर फातिमा, मीणा अण्डाणी और संभव टीम काजल पांडेय , सुषमा देवी , पिंकी कश्यप, साहेब बक्श , वीरेंदर गुप्ता और अमर सिंह के द्वारा किआ जा रहा है.
इसके साथ ही इन्ही ३० मोहल्लो में युवाओ के साथ करियर काउंसलिंग की जा रही है।

एक्शनएड के ओर से कार्यक्रम का सञ्चालन मनीषा भाटिया , ममता सिंह और प्रशिक्षण का सञ्चालन तोमोशा मुख़र्जी के द्वारा किया जा रहा है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here