आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाए पार्षद: संजय गर्ग

0
107

Councilors should start preparations for the upcoming assembly elections from now on: Sanjay Garg

अवधनामा संवाददाता

पार्षदों ने विधायक को दोबारा विधान सभा भेजने का लिया संकल्प

सहारनपुर(Saharanpur)। नगर निगम के पार्षदांे ने सपा व्यापार सभा के प्रदेष अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग को आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए समर्थन देने की घोषणा करते हुए उन्हंे पुनः विधान सभा भेजने का संकल्प लिया।

चकरोता रोड स्थित नगर विधायक संजय गर्ग के कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्षदों ने विधायक संजय गर्ग के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए 2022 के होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी बनाकर उन्हें पुनः विधान सभा भेजे जाने का संकल्प लेते हुए कहा कि चुनाव में उन्हें पूर्ण सहयोग किया जायेगा। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष, व नगर विधायक संजय गर्ग ने पार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकारों की नीतियों से आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो चुका है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने हर व्यक्ति की कमर तोड़ कर रख दी है। पैट्रोल और डीजल के दामों ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिससे जनता निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर आस लगाए बैठी है। उन्होंने सभी पार्षदों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जी-जान से जुटने की अपील की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मो० आजम शाह, हाजी बहार अहमद, हाजी नूरआलम, हाजी गुलशेर, मंसूर बदर, अभिषेक अरोड़ा, फजलुररहमान, इमरान सैफी, सुशील सोनकर, हाजी शाहनवाज, शावेज़ अहमद, नसीम (कल्लू), हाजी सईद, सईद सिद्दकी, मो० अहसान, सहजाद मलिक, तहजीब नॉनी, शहजाद चौधरी, अमजद इरशाद, नौशाद राजा, आसिफ अंसारी, अब्दुल वाजिद, महमूद हसन, मो० उमर, पारस नौटियाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here