सभासदो नें नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

0
123

अवधनामा संवाददाता

अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पर लगाए गम्भीरत आरोप।

हमीरपुर :इस समय हमीरपुर जनपद की अधिकांश नगरपालिकाऐं व नगरपंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में हो रही अनियमितताओं की चर्चा आम है आए दिन सभासद शिकायत या विरोध करते नजर आ रहे हैं हाल फ़िलहाल विकास कार्य की से सभासद सन्तुष्ट नही है इस की नजीर सरीला नगर पंचायत है जहाँ के सभासदों नें मंगलवारा के जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौपा,जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकारी धन का बंदरबाँट करने की डीएम से शिकायत की और मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही की मांग की। मामला जनपद के सरीला नगर पंचायत का है जहाँ के आधा दर्जन से अधिक सभासदो नें सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाये है सभासदो नें डीएम को दिये गए ज्ञापन में बताया के पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी सांठगांठ करके करोड़ो रुपए के निर्माण कार्य एवं भूसा व विद्युत उपकरणों एवं मशीनरी की सप्लाई में भारी अनियमिताएं की जा रही है एवं फर्जी बिलों के माध्यम से लगातार भुगतान कर पंचायत एवं सरकार का लाखों रुपए का गमन किया जा रहा है सभासदो नें इसकी शिकायत कई बार उप जिलाधिकारी से भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जब अध्यक्ष को यह पता चला तो उसने सभासद को फोन कर धमकी दी एवं सभासदों को नगर पंचायत में आने से मना किया सभासदों ने इस प्रकरण में जिला स्तरीय तकनीकी टीम गठित करते हुए नगर पंचायत सरीला में कराये जा रहे निर्माण कार्यों के भुगतान पर रोक लगाते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
फोटो :

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here