पार्षद से अभद्रता करने वाले एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

0
61

Councilor demands action against SI who indulged in indecency

 

अवधनामा संवाददाता

सपा, रालोद व कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल एसपी सिटी से मिला

सहारनपुर। (Saharanpur) वार्ड 28 की पार्षद मुमताज परवीन व उसके पति आसिफ अंसारी के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता के मामले को लेकर आज सपा, रालोद व कांग्रेस नेता पुलिस अधीक्षक नगर से मिले और इस मामले मंे कार्रवाई किए जाने की मांग की।

आज रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, नगर विधायक संजय गर्ग, कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर व रालोद प्रदेश महासचिव चै.धीर सिंह के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक नगर से मुलाकात की। उन्हांेने पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार को बताया कि महिला पार्षद मुमताज परवीन व उनके पति आसिफ अंसारी जो लोकदल के नेता है के साथ थाना कुतुबशेर के एसआई संजय शर्मा ने अपने पद की गरिमा के विरूद्ध कार्य कर अभद्रता की है, उन्हें दंडित किया जाना आवश्यक है, ताकि पुलिस की छवि सुधर सकें। पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि उक्त दरोगा के खिलाफ जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पार्षद शहजाद चैधरी, हाजी गुलशेर, शाहवेज अहमद, रिजवान जोगी, अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा, सपा महानगर अध्यक्ष आजम शाह मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here