अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर।(Saharanpur) कोरोना महामारी में शासन प्रशासन पूरी तरह रोगियो की मदद को लगा है, वहीं नगर निगम के पार्षद भी अपने स्तर से अपने वार्डाे में रोगियों की मदद कर उन्हें दवाई आदि के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध करा रहे है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ सकें।
आज वार्ड 15 के पार्षद सरदार चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने अपने वार्ड में संक्रमित रोगियों की सुविधा के लिए आॅक्सीमीटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर व दवाईयां उपलब्ध करायी। इसके साथ-साथ गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी करायी, ताकि वार्ड का कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। पार्षद चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि इस महामारी काल में वह अपने स्तर से वार्डो की सेवा करने को समर्पित है। इसके लिए उन्होंने दवाईयां के पैकेट भी बनाये है, ताकि रोगियों को दवा उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवाईयों के पैकेट भिजवाये है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों मे महामारी का प्रकोप ज्यादा बढ रहा है और वहां लोगांे को समुचित दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उनकी परेशानी को देखते हुए दवाईयां व अन्य सुविधाएं भेजी जा रही है, जिससे वह समुचित उपचार करा सकें। सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।