नेहरूनगर में पार्षद ने किया कम्बल वितरण

0
26

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर तीन में गरीब, असहाय, बेसराहा जरूरतमन्द लोगों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब मोहल्ला नेहरू नगर के वार्ड नम्बर तीन की पार्षद प्रतिनिधि विवेक दरोनियां लोगों के बीच कम्बल लेकर पहुंचे। मौके पर पात्र जरुरतमन्द परिवारों को चिन्हित करते हुये गरीब, असहाय, बेसराहा लोगों को अपने हाथो से कम्बल उड़ाकर वितरण किया गया। जिसमें विशेष योगदान नगर पालिका परिषद व वार्ड पार्षद मोहिनी दरोनियां का रहा। इस कार्य के लिये मोहल्लेवासी अपने वार्ड की पार्षद मोहिनी दरोनिया की सराहना कर रहे है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक दरोनियां ने कहा कि जहां एक ओर मौसम के करवट लेते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और ऐसी कड़ाकेदार सर्दी से बचने के लिये लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा था और ऐसी स्थिति में गरीब, असहाय, बेसराहा जरूरत मन्द लोगों को कम्बल वितरण करना ही सच्ची समाज सेवा है और मोहल्ले की समस्याओं के निस्तारण के लिये में सदैव तत्पर रहता हूं जो कि एक अच्छे समाज सेवक की पहचान है। इस मौके पर अनेक महिलायें, पुरुष व मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here