अवधनामा संवाददाता
कंपोजिट विद्यालय सिरसिया में छात्रों में वितरण किया गया परीक्षाफल, बच्चों के खिले चेहरे
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय सिरसिया में गुरुवार को 245 छात्रों में प्रगति रिपोर्ट (अंकपत्र) वितरण आयोजन किया गया जिसमें मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान परीक्षाफल पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह व विशिष्ट अतिथि ए आर पी वरुणेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। अंक वितरण करने के दौरान चेयरमैन नवरंग सिंह ने कहा कि समाज शिक्षा के बिना अधूरा है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का दायित्व है कि वे अभिभावकों का भरोसा जीतने के साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों में शिक्षण सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। ए आर पी वरुणेश ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। जिन छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए वे और परिश्रम करें, जिन्हें कम अंक मिला है वे निराश न हों और अपनी स्थिति सुधारें। प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। अभिभावक अपनी सोच बदले और छात्रों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान गौरव कुमार, विजय यादव, साधना यादव, सर्वेश्वर कुमार त्रिपाठी, मंजू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।