भारत परिषद ने अनिल द्धिवेदी के निधन पर जताया शोक  

0
125

Council of India expressed grief over the demise of Anil Dadhivedi

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। (Sitapur) अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल द्धिवेदी खुश मिजाज व सामाजिक व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। यह बात भारत परिषद की वर्चुवअल बैठक के दौरान मण्डल अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहीं।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र आर्या ने कहा कि जहां समाजसेवा की बात होती थी वहां स्व0 द्धिवेदी  का नाम सर्वप्रथम आता था। चाहें वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। जनपद के बच्चे-बच्चे की जुबां पर अन्नपूर्णा वाले अनिल अंकल नाम रटा रहता, जो सिर्फ अब यादों में रही रह गया है। वहीं जिला महासचिव आकाश राय ने कहा स्व0 अनिल द्धिवेदी की अन्नपूर्णा संस्था ने न सिर्फ माॅ अन्नपूर्णा की भाॅति गरीब, आश्रित, असहाय का पेट भरा, बल्कि जनपद के बच्चो को मंच देकर एक मुकाम हासिल किया। इस प्रकार एकाएक अनिल द्विवेदी का निधन बहुत बड़ी क्षति है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। अंत में परिषद के सभी पदाधिकारियो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एवं इस दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से राष्टीय उपाध्यक्ष वीके सिंह, मण्डल अध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र आर्या, महासचिव आकाश राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 याकूब खान, अम्बरीश दीक्षित, सुधांशु मिश्रा, अजीत सक्सेना, मुईद अहमद, अन्नी भइया, अनुपमा द्विवेदी, शिखा शर्मा, सरिता शर्मा, शशि कान्ती तिवारी, सीमा बाजपेई, लक्ष्मीकांत बाजपेई, कमलेश मेहरोत्रा, अर्पूव श्रीवास्तव, राम कुमार कटियार, वेद प्रकाश कश्यप, निहारिका श्रीवास्तव, शिव बालक त्रिवेदी, विनीता सिंह, पूजा सिंह, डॉ शांति स्वरुप रस्तोगी, सचिन त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here