अवधनामा संवाददाता
स्टिंग ऑपरेशन में आई बातें सामने सुपरवाइजर ने खोला पोल
नहीं हुई कार्यवाही तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी करेंगे शिकायत
संवाददाता श्रवण चौहान
बाराबंकी जनपद में अधिकारी कर्मचारी वैसे भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए नजर आते हैं. लेकिन एक बार फिर 1 दिन में लाखों रुपए कि सरकारी वस्तुओं को बेचकर चूना लगाने की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सबूत के तौर पर वीडियो ऑडियो समेत अन्य सबूत हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी के कोठी कस्बे से होते हुए अचकामऊ के रास्ते मंगलपुर जाने वाले पक्की सड़क को तोड़कर हाईटेक प्रक्रिया से सड़क का निर्माण होना है इसी दौरान सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क का लोकार्पण भी किया था. जिसके बाद सड़क के किनारे खुदाई का कार्य शुरू किया गया था. लेकिन यहां पर सड़कों के किनारे लगे ईटों को सुपरवाइजर गुड्डू मिश्रा ने आसपास के गांव वालों के हाथ 1500 रुपए के 1000 ईटा बेच लिया अगर कुल बिकी हुई ईटों की बात करें तो अनुमानित करीबन 15000 ईट बेची गई है. जो करीबन लाखों में भ्रष्टाचार किया गया है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता के स्ट्रिंगर ने मौके पर जाकर स्टिंग किया और सुपरवाइजर गुड्डू मिश्रा से ईटो का दाम पूछा तो उन्होंने 1000 ईंटों को 1500 में देने की बात कही है जिसकी वीडियो भी मौजूद है. इसके अलावा ईट खरीद कर ट्रैक्टर से लेकर जा रहे ग्रामीणों से जब स्ट्रिंगर ने पूछा तो उन्होंने भी पूरी बात साफ-साफ बताई है जिसकी वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद है. वही अन्य ग्रामीणों से जब बात की गई तो उन्होंने भी साफ तौर पर बताया कि हमने खरीदा है और पैसे दे दिया है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने सुपरवाइजर बबलू मिश्रा से बात किया तो उन्होंने कहां की आकर पूरी बात आमने-सामने बताते हैं । अब देखना यह बड़ी बात है कि इस पर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग/ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी रिकवरी करवाते हैं या फिर खुद कमीशन लेकर बैठ जाते हैं।
इस संबंध में जनप्रतिनिधि भी करेंगे शिकायत:-
इस संबंध में ग्राम पंचायत कोठी के ग्राम पंचायत सदस्य रंजीत प्रजापति ने कहा कि अगर इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो शासन को पत्र लिखकर रिकवरी करवाने का कार्य किया जाएगा बहरहाल अभी तो यह देखा जा रहा है कि इस पर अधिकारी कर्मचारी क्या कार्यवाही करते हैं।