अमृत योजना से उत्पन्न हुई जनहित की समस्याओं को लेकर भ्रष्टाचार समिति ने सौंपा ज्ञापन

0
62

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की शीघ्र कार्यवाही की मांग
सीतापुर। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।
संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी एडवोकेट के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई अमृत योजना अन्तर्गत विगत कुछ महीनो से शहर सीतापुर में उ0प्र0 जल निगम की ओर सड़को को खोदवाकर जल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डलवाने का कार्य किया जा रह है। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम द्वारा वर्तमान में चुंगी चैराहा से शहर के मुंशीगंज चैराहे तथा मुंशीगंज चैराहे से बड़ागांव रोड़ पर जेसीबी से डामर सड़क खुदवाकर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मोहल्ला बट्सगंज में जी0आई0सी चैराहा से अस्पताल रोड़ पर खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कुछ वर्ष पूर्व करोड़़ो की लागत से बनी उपरोक्त सड़को तथा सड़कोे के किनारे लगाई गई इण्टर लाॅकिंग को खोदकर पुनः उसी सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम द्वारा मानको के अनुरूप् नहंी किया जा रह है तथा सड़को पर नाली खोदने के उपरान्त सड़क खोदी गई। मिट्टी को सेलर से प्रेस किए बगैर महज खानापूर्ति के लिए सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है, जो कि शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़के गढ्ढायुक्त होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि जनहित में कार्यदायी संस्था द्वारा नई व दूसरी पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पुरानी पाइप लाइन की मरम्मत के उपरान्त ही सड़क की पेन्ंिटग अथवा डामरीकरण का कार्य किया जाए। साथ ही सड़को की मरम्मत के तत्तकाल बाद हुए जल रिसाव/गढ्ढो को ठीक से भरवाया जाए। आवागमन की सुविधा के लिए मलबे को सड़क से हटवाया जाए। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी, जिला महामंत्री अरूण कुमार मिश्र, सुनील सिंह गौर, लाल बहादुर श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here