अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी।(Mohammadi-Kheri) जहां एक ओर योगी सरकार आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावो के मददेनजर उत्तर प्रदेश की आम जनता में अपनी छवि बनाने में लगी है वही दूसरी ओर योगी सरकार के जिम्मेदार सरकार की छवि बिगाड़ने का काम कर रहे है। जिम्मेदारो की घूसखोरी और लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिसका जिता जागता उदाहरण है नगर पंचायत बरबर। जिसने मैरिज लांन बनाने के नाम पर कागजो पर काम दिखा पैसा निकलवा लिया परन्तु आज तक मैरिज लान धरातल पर जनता को नहीं दिखा। नगर पंचायत बरबर के द्वारा मोहल्ला मौलवीगंज में नगर पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा मैरिज लांन पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। मैरिज लांन की एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत बरबर द्वारा चार दीवारी तो उठवा दी गयी परन्तु उसमें न तो आज तक गेट लगा और न ही अन्य कोई कार्य हुआ। परन्तु कागजो पर मैरिज लान बना दिखा शासन-प्रशासन को गुमराह कर पैसा निकाल लिया गया। मैरिज लान की चार दीवारी न होने के कारण वो आवारा पशुओ का अडडा सा बन गया है। नगर पंचायत द्वारा अभी तक नगर में कोई ऐसा कार्य नहीं कराया गया जिससे नगर की आम जनता को लाभ हो सके। नगर की जनता विकास के लिए नगर पंचायत की ओर टकटकी लगाए देखते हुए जिम्मेदारो की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रही है। अगर मैरिज लांन में नगर पंचायत द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच किसी अन्य अधिकारी से करा ली जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।