गंदगी फैलाने व पॉलीथिन प्रयोग करने वालों पर भी लगाया गया जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान आयी अतिक्रमण सम्बंधी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रर्वतन दल द्वारा बुधवार को बेहट रोड नाजिरपुरा में चार दुकानों का अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा गंगोह रोड, खलासी लाइन व मानकमऊ में सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। जबकि गंदगी फैलाने पर भी वेंडरों और दुकानदारों पर 2200 रुपये का जुर्माना किया गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर आज प्रवर्तन दल ने नाजिरपुरा बेहट रोड पर चार दुकानों का अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। नाजिरपुरा में कुछ दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई में कुछ लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में बुधवार को निगम अधिकारियों ने जेसीबी लेकर नाजिरपुरा में दुकानदारों द्वारा सड़क पर बनाये गए चबूतरे, दीवार व रखी गयी सीढ़ी आदि को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक लोकेश कुमार, नरेश चंद, प्यार सिंह, शिवकुमार, रणदीप, विक्रम, जगपाल, प्रवीण, प्रदीप, नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा गंगोह रोड, खलासी लाइन व मानकमऊ में सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ भी निगम द्वारा अभियान चलाया गया। करीब एक दर्जन दुकानों की जांच की गयी, दो दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर एक-एक हजार रुपये दोनों दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान दो दुकानदारों और दो वंेडरों पर भी गंदगी फैलाने के लिए 2200 रुपये का जुर्माना किया गया।