अवधनामा संवाददाता
नगरायुक्त ने पार्षदों के साथ किया लाइब्रेरी का निरीक्षण
सहारनपुर। नगर निगम की ई-लाइब्रेरी लगभग तैयार हो चुकी है और उद्घाटन का इंतजार कर रही है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पार्षदों के साथ ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और ई-लाईब्रेरी का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में जो भी कार्य शेष रह गये है उन्हें शीघ्र पूरा करायें।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर पार्षद मुकेश गक्खड, गोपालदास, अंकुर अग्रवाल व पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारिया तथा समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ नगर निगम की ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी की तैयारियों पर संतोष जताया। कार्यदायी संस्था के नोडल अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में कोई भी कार्य शेष न रह जाए उन्हें शीघ्र पूरा करायें। ई-बुक्स चयन समिति के सदस्य व निगम के मीडिया कंस्लटेंट डॉ.वीरेन्द्र आजम ने नगरायुक्त को बताया कि ई-बुक्स चयन समिति के सदस्यों व प्रोफेसर्स से ई-बुक्स की सूची लेकर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गयी है। फिजीकल रुप में बुक्स के लिए भी ई-बुक्स चयन समिति के सदस्यों को सूची भेजी गयी है जो एक दो दिन में प्राप्त हो जायेगी।
नगरायुक्त ने पार्षदों को बताया कि ई लाइब्रेरी में काउंसलिंग सेंटर भी रहेगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही आईएएस व पीसीएस की तैयारी करने वाले युवाओं को भी पर्याप्त सामग्री यहां लाइब्रेरी में मिलेगी। उन्होंने बताया कि विषय विशेषज्ञ अधिकारियों व सेवानिवृत्त प्रोफेसर्स की सेवा लेकर युवाओं के लिए विशेष क्लासेज भी यहां चलायी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, कर अधीक्षक विनय शर्मा, समाजसेवी सुषमा बजाज व सपना सिंह आदि मौजूद रहे।