अवधनामा संवाददाता
ऑन लाइन टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत छूट का लाभ सिर्फ 31 जुलाई तक
सहारनपुर(Saharanpur) अगस्त महीने से नगर निगम बड़े बकायादारों से वसूली के लिए सख्ती करेगा। ऑन लाइन टैक्स टैक्स जमा करने वाले बकायादारों को दी जा रही 20 प्रतिशत की छूट पाने के लिए भी केवल पांच दिन शेष बचे है। इसके बाद ये छूट घटकर 15 प्रतिशत हो जायेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण ऑन लाइन टैक्स जमा कराने वाले बकायादारों को 20 प्रतिशत की छूट के लिए एक माह का समय और देते हुए जून से बढ़ाकर जुलाई तक कर दिया गया था। लेकिन अब ये छूट आगे नहीं बढ़ाई जायेगी। एक अगस्त से ऑन लाइन जमा कराने वालों को 15 प्रतिशत और काउंटर पर जमा करने वालों को 10 प्रतिशत ही छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बड़े बकायादारों की सूची बनायी जा रही है। अगस्त माह से वसूली के लिए ऐसे बकायादारों पर सख्ती की जायेगी जिन पर पिछले कई वर्षाे का बकाया है। इसके अलावा अन्य बड़े बकायादारों को भी नोटिस भेजे जायेंगे। उन्होंने बकायादारों से आह्वान किया कि वे समय से अपना टैक्स जमा कराकर निगम द्वारा दी जा रही अधिक से अधिक छूट का लाभ उठाएं।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बताया कि जिन भवन स्वामियों तक किसी कारण से बिल नहीं पहुंचे हैं वे निगम में काउंटर पर पहुंचकर अपना मकान नंबर बताकर बिल प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निगम में बकायादारों की सुविधा के लिए दो काउंटर बनाये गए हैं, जिन पर कार्य दिवस में बिल प्राप्त कर टैक्स जमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छूट का लाभ केवल चालू वित्तीय वर्ष के टैक्स पर ही दिया जायेगा।