निगम देगा हर घर को निशुल्क पानी कनेक्शन

0
125

 

अवधनामा संवाददाता

नगरायुक्त ने दिए घर घर जाकर सर्वे करने के निर्देश

सहारनपुर। नगर निगम ने शहर के लोगों को निगम का पानी कनेक्शन निशुल्क लगवाने का अवसर दिया है। सोमवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शहर के हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निगम के जलकल विभाग को घर घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में कनेक्शन नहीं है उन घरों में निशुल्क पानी कनेक्शन किया जाए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विभागों के लिए सौ दिन के कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिया कि पूरे शहर में अवर अभियंताओं से घर-घर सर्वे कराएं और जहां पेयजल नहीं पहुंच रहा है वहां पेयजल पहुंचाया जाए, ताकि महानगर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। इससे पूर्व अधीक्षण अभियंता सुशील सिंघल ने नगरायुक्त को बताया कि महानगर में 22 अपर जलाशय(ओवरहैड टैंक), 208 नलकूप है जिनके माध्यम से एक लाख पांच हजार चार सौ पंद्रह घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
नगरायुक्त ने कहा कि सौ दिन के भीतर यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा तभी वह बीमारियों से बचकर स्वस्थ रह सकेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जिनके घर पर निगम का पानी कनेक्शन नहीं है वह निगम में आवेदन कर या निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008015, 8477008027 व 0132-2648112 पर भी अपना नाम पता दर्ज करा सकता है और अपने घर कनेक्शन लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि ये कनेक्शन निशुल्क लगाये जायेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here