संचारी रोगों की रोक थाम को निगम करायेगा एंटी लार्वा छिड़काव

0
61

 

अवधनामा संवाददाता

एक अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
सहारनपुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों से बचाव के लिए महानगर में नगर निगम विशेष सफाई के अलावा एंटीलार्वा, चूना, सैनेटाइजर आदि छिड़काव तथा फॉगिंग का अभियान चलायेगा। अभियान एक अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक चलेगा। इसी दौरान 7 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक दस्तक अभियान भी चलेगा। नोडल अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड ने निगम में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
नगर निगम में स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में डॉ.शिवांका गौड ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए आवश्यक है कि ऐसे कीटाणु-जीवाणु पनपने से रोके जाएं जिनके कारण संचारी रोगों को बढ़ावा मिलता है। इसके लिए जरुरी है कि महाननगर में विशेष सफाई व्यवस्था करने के अलावा खुले स्थानों तथा नाले नालियों में पानी का जमाव न होने दिया जाए। घर की छतों, गमलों, टायरों आदि में पानी का जमाव न हो। तालाबों-पोखरों आदि में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के तहत निगम के सफाई कर्मी तथा घरों से कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी हर घर में इस बात के लिए दस्तक दें कि उनके घर में पानी का जमाव न हो और कूड़ा-कचरा इधर-उधर न बिखरा हो।
बैठक में खुली नालियों व खुले स्थानों को ढ़कने की व्यवस्था करने, सड़कों तथा नालियों के किनारे खड़े खास-फूस की सफाई करने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, मच्छरों की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरुक करने, अपशिष्ट जल की समुचित निकासी का प्रबंध करने, मलिन बस्तियों में विशेष सफाई व्यवस्था करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त रखने आदि पर भी जोर दिया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, ने बताया कि महानगर के सभी वार्डाे में एंटी लार्वा, चूना, सैनेटाइजर आदि का रोस्टर अनुसार एक अक्तूबर से छिड़काव तथा फॉगिंग अभियान शुरु किया जायेगा। इसके लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। बैठक में जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल के अलावा सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here