अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश व जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
प्रशिक्षण में समस्त ग्राम पंचायतों में पेयजल स्रोतों के फील्ड टेस्ट किट द्वारा जल गुणवत्ता की जांच हेतु चयनित पानी समिति की महिलाओं को जल जनित बीमारियों के कारण एवं निवारण तथा जल गुणवत्ता की जांच कर भारत सरकार के वॉटर क्वालिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम पोर्टल पर अपलोड करने एवं जागरूकता हेतु जल गुणवत्ता विशेषज्ञ परिषद को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया जो कि प्रतिक्षण प्राप्त करने के बाद जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में जाकर सुरक्षित पेयजल एवं जल जनित बीमारियों के बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक करेंगे। इस मौके पर अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण पंकज कुमार, आईएसए कोऑर्डिनेटर डीपीएमओ मोहम्मद सफी, कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक व लैब इंचार्ज प्रभात कुमार, प्रशिक्षक आलोक तिवारी, त्यागी, राजेश्वरी त्रिपाठी, संजय कुशवाहा, कमलेश सिंह, जयराम यादव, डीपीसी अंकुश सिंह, एडीपीसी मानवेंद्र सिंह, विवेक सिंह, हरिओम सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।