Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनिगम ने बाजारों में लोगों को किया कोराना के प्रति जागरुक

निगम ने बाजारों में लोगों को किया कोराना के प्रति जागरुक

Corporation made people aware of Korana in the markets

अवधनामा संवाददाता

शासन की गाइड लाइन का पालन करने की दी सलाह

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा एक ओर जहां सफाई और सेनिटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया गया है वहीं पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक करने का अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल के जवानों ने प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में महानगर के कोर्ट रोड, दिल्ली रोड, नेहरु मार्केट, प्रताप मार्केट और शारदा नगर में पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कर्नल नेगी ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सैनेटाइजर व माॅस्क का प्रयोग करने के अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से अधिक खतरनाक है।

उससे बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन ही समुचित उपाय है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को केवल अपने स्वास्थय तक सीमित होकर न देखे बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए भी बचाव और सावधानियां आवश्यक है। उन्होंने बिना मास्क लगाये चलने वालों को भी टोकते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्होंने कोरोना की गाइड लाइन को अपनाने में कोताही बरती तो निगम द्वारा ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा। अभियान में प्रवर्तन दल के नरेश, हेमराज, शिव, जगपाल आदि भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular