अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को रायवाला पर स्मार्ट रोड और नाला निर्माण में अवरोध बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले ही चेतावनी दे दी गयी थी कि या तो वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा। कुछ दिन पूर्व स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मंडलायुक्त लोकेश एम ने भी रायवाला स्मार्ट रोड का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
नगरायुक्त के निर्देश पर आज अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता रायवाला चौक पहुंचा और रायवाला स्मार्ट रोड के नाला निर्माण में अवरोध बन रहा पुराना अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 9 भवनों व दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। तीन पहले अपर नगरायुक्त ने स्वयं रायवाला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नाले पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा सोमवार को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के नरेश कुमार, हेमराज, रणदीप, शिवकुमार, पवन, प्रदीप, नबाबुद्दीन, के अलावा थाना मंडी प्रभारी योगेश शर्मा, सबइंस्पैक्टर संजय शर्मा, एसएच जैदी, सिपाही सौरभ तथा वार्ड 51 के पार्षद शहजाद भी मौजूद रहे।