कोरोना योद्धा हुए सम्मानित निःस्वार्थ सेवा समिति प्रबंधक हनुमान सोनी

0
47

 

Corona warrior honored selfless service committee manager Hanuman Soni

 

अवधनामा संवाददाता

वन्दनपुर -अयोध्या (Vandanpur – Ayodhya)। लॉकडाउन में कोरोना वायरस के खिलाफ अलग- अलग तरीके से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने समाजसेवी हनुमान सोनी के द्धारा शगुन मैरिज हॉल में  सम्मान समारोह का आयोजन किया  गया कार्यक्रम निःस्वार्थ सेवा समिति के द्वारा आयोजित  उक्त कार्यक्रम का संचालन  पत्रकार  टीवी सिंह एवं हेमंत गुप्ता ने किया इस दौरान मौजूद डॉक्टर अमीर हसन अंसारी डाक्टर  मेराज अंसारी डाक्टर जावेद अंसारी डॉक्टर कैलाश नाथ गुप्ता डॉ ओमकार नाथ  गुप्ता डॉक्टर एसपी वर्मा  डॉ आर यस वर्मा  एवं तमाम डॉक्टरगण अपने अपने विचार व्यक्त किए डाक्टर मेराज अंसारी ने कहा कि मेरा काम मरीजों का इलाज करना है वह भी ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा ठीक होकर उत्साहित होकर गए मरीजों की जान बचा कर सराहनीय कार्य किया है इसी कड़ी में  अयोध्या जनपद के तमाम पत्रकार नगर गोसाईगंज कार्यक्रम में भाग लिया  कोविड-19 बचाव हेतु दृष्टि गत रखते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए सम्मान समारोह में डॉक्टर  पत्रकार एवं व्यापारी गणों  ने भाग लिया डॉक्टरों व पत्रकारों से प्रभावित होकर नगर के समाजसेवी ने पुष्पगुच्छ व कोरोना सम्मान पत्र देकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से उपजा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी सुरजीत वर्मा सदस्य राकेश दुबे सूर्यनरायन विश्वकर्मा दिनेश जायसवाल पवन गुप्ता सर्वेश कुमार मोनू  दिनेश जायसवाल उपजा तहसील अध्यक्ष सुशील सिंह महामंत्री दिनेश जायसवाल उपाध्यक्ष राजेश तिवारी  पूजा नरगिस   राजेश अंधियार सहित कई पत्रकार गण मौजूद रहे कार्यक्रम समापन होने के बाद समाजसेवी ने कोतवाली पुलिस के देख रेख   विना मास्क के चलने वाले लोगों को मास्क देकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी जिसकी चर्चा पूरे नगर में खुब रही
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here