कोरोना वारियर हेल्थ आइकन अवार्ड केजीएमयू के प्रो. हैदर अब्बास को

0
136

वैश्विक महामारी के समय में कोरोना पीड़ितों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य मन्त्री जय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए कोरोना वारियर हेल्थ आइकन अवार्ड देते हुए सराहा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले कोरोना वारियर हेल्थ आइकन अवार्ड पाने वाले केजीएमयू के एमर्जेन्सी मेडिसिन विभाग अध्यक्ष प्रो हैदर अब्बास ने इस अवसर पर उपस्थित अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया और बताया कि किस तरह से सबके सहयोग से इस मोर्चे पर डटे रहना मुमकिन हो सका है। समारोह में मौजूद समस्त गणमान्य सदस्यों के संग अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल की आपात स्थितियां हम सबको मानवता का एक पाठ पढ़ा कर गई है और इसी मानवता के सहारे अपने प्रोफेशन के तहत हम सभी ने अपनी ड्यूटी निभाई है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मन्त्री जय प्रताप सिंह द्वारा यूपी सरकार सरकार की तरफ से जिन लोगों को इस सम्मान से नवाज़ा गया उनके नाम इस प्रकार हैं –

1.प्रो अमिता जैन हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट माइक्रोबायोलॉजी

2.प्रो अब्बास अली मेहदी – हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट – जैव रसायन

3.प्रो वी आत्म – हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट – मेडिसिन

4.प्रो हिमांशु डी – चिकित्सा अधीक्षक

5.प्रो तुलिका चन्द्र – हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट – ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन

6.प्रो जे डी रावत – बाल चिकित्सा – सर्जरी विभाग

7.प्रो हैदर अब्बास – हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट – आपातकालीन चिकित्सा

वारियर हेल्थ आइकन अवार्ड समारोह के दौरान विभिन विभागों की टीम के अलावा कुलपति डॉ. बिपिन पुरी सहित सभी संकाय, छात्रों ने भी हिस्सा लिया। अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि उनकी संस्था हर आपात स्थिति में साल के पूरे 365 दिन में हर दिन 24 घंटे अपनी सेवा देने में तत्पर है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here