कोरोना :शाहरुख खान करेंगे मदद !

0
133

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से हम सभी घरों में हैं। सिनेमाघर बंद हैं। बॉलीवुड का बिजनस ठप पड़ गया है। सभी फिल्‍मों की शूटिंग भी बंद है। कोरोना की वजह से भारत इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है और देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है। ऐसे में आम से लेकर खास तक सभी इस लड़ाई में मिलकर साथ लड़ रहे हैं।

एक तरफ जहां स्‍टार्स अपने-अपने घरों में हैं और मुश्‍क‍िल की इस घड़ी में बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने कोरोना काल में देश की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये दान किए हैं, जबकि सलमान खान ने 25000 दिहाड़ी मजदूरों की देखभाल का जिम्‍मा लिया है तो वहीं इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान न का नाम जुड़ गया है। शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शाहरूख के इस नेक काम के लिए उनके फैंस और बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

शाहरूख खान के रईस डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्वीट करते हुए लिखा – क्या शानदार कदम। सारे संगठनों का एक साथ आना ही इस समय सबसे ज़रूरी है। बहुत ही अच्छा और सटीक कदम। हमेशा की तरह।

 

शाहरूख खान के डोनेशन पर उनके एक फैंस ने लिखा है कि देश की शान शाहरूख खान। एक और यूजर्स ने कमेंट किया है कि आप हर इंसान के लिए एक प्रेरणा हैं। खासतौर से सेलिब्रिटी के लिए। जो आपको जानते हैं वो जानते हैं कि आप कितनी चैरिटी करते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि इस बार आप पब्लिक के सामने आए और इन बातों का खुलासा करना अपनी ज़िम्मेदारी समझी। एक और यूजर ने लिखा आप तो बड़े दिल वाले हो।

आपको बता दें कि शाहरुख खान सोशल मीडिया पर दी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, इस समय जो आपके लिए बिना थके काम कर रहे हैं, शायद आप उन्हें ना जानते हो, फिर भी आप उनको अकेला महसूस न होने दें। हम ये सुनिश्चित करें कि हम एक-दूसरे का ध्यान रखें। पूरा देश और सभी भारतीय एक परिवार की तरह हैं। इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान एक लेटर पोस्ट किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि कौन सा संगठन किस तरह से लोगों की मदद करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here