कोरोना खात्मे, फिलिस्तीन की सुरक्षा को मांगी दुआएं

0
75

Corona exterminated, pray for the safety of Palestine

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने, फिलिस्तीन को सुरक्षा एवं संक्रमित रोगियांे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को मस्जिद ख्वाजा वाली में विशेष दुआ करायी गयी।

मौहल्ला चंवरबाजदारान निकट चैकी सराय स्थित मस्जिद ख्वाजा वाली में जौहर की नमाज के बाद इमाम मौलाना जाकिर ने जगह-जगह आ रहे तूफान को रोकने, लोगांे की हिफाजत करने तथा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए वहां के लोगों की हिफाजत एवं कोरोना महामारी के खात्मे तथा संक्रमण से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए विशेष दुआ करायी। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने घरों में नमाज अदा कर पूरी कायनात की सुरक्षा व कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ करंे। आज पूरी दुनियां कोरोना महामारी व विभिन्न समस्याओं से जूझ रही है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अमनोचेन खुशहाली की दुआ करें, जिससे कि खुदा दुआ कबूल कर हमें अमनो चेन बख्शे। इस दौरान सभी नमाजियांे ने दुआ के लिए आमीन किया। इस दौरान मस्जिद के सदर आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज, सचिव हाजी अरशद खान, इस्माइल खान, असलम खान, जकी हानफी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here