कोरोना | लखनऊ कैसे रहे बे-असर, दक्षिण अफ्रीका सीरीज हुवी रद्द

0
86

लखनऊ। भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बचे हुए दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला गया था। जो बारिश में धुल गया था।

बाकी बचे दो मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था।

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे वनडे के लिए लखनऊ रवाना आ चुकी थी। लेकिन अब मैच रद्द होने के बाद खिलाड़ी यहां से अपने-अपने घर रवाना हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी स्वदेश लौटेगी।

इससे पहले शुक्रवार को ईसीबी ने भी इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा बीच में रद्द ही किया और इंग्लैंड टीम भी श्रीलंका से स्वदेश लौटेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए तमाम स्पोर्ट्स इवेंट रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को, जबकि तीसरा मैच 18 मार्च को खेला जाना था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here