कई देशों में प्रसिद्द हो रहा है कोरोना डांस

0
99

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. बहुत से लोगों में डर और घबराहट है, तो कई लोग इस माहौल में भी नाच-गाना नहीं छोड़ रहे हैं. देखें इंटरनेट में वायरल कोरोना डांस.

कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं और इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल भी बढ़ रहा है. कहीं लोग अपने घरों में राशन का सामान जमा कर रहे हैं, तो कहीं मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जा रहे हैं. लेकिन इस सारी घबराहट के बीच कुछ लोग माहौल को हल्का और खुशनुमा भी बनाए हुए हैं, खास कर सोशल मीडिया पर.

वियतनाम के एक डांसर क्वांग डांग ने तो कोरोना से जुड़ा एक चैलेंज ही शुरू कर दिया है जो दुनिया भर में फैल गया है. क्वांग डांग सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हैं और फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने कोरोना से जुड़ा एक गीत रचा है जो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है और इस पर प्रतिक्रया कुछ कुछ वैसी ही दिख रही है जैसी किकी चैलेंज के वक्त दिखी थी.

लोग जहां हैं, वहां अपने दोस्तों के साथ गाने पर थिरक रहे हैं. गाने का मकसद है लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करना ताकि वायरस को दूर रखा जा सके. क्वांग डांग ने वीडियो रिकॉर्ड करने के नियम भी तय किए हैं. अपनी वीडियो पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है:

“आप गाने ‘घेन को वी’ पर नाचते समय विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताए गए हाथ धोने के 6 मूव कर के दिखाएं. यह चैलेंज स्वीकारिए या फिर महामारी से बचाव के इन तरीकों को शेयर कीजिए:

1. साबुन या एंटीसेप्टिक सल्यूशन से हाथ धोएं.

2. आंखों, नाक और मुंह को ना छुएं.

3. पर्सनल हाइजीन की चीजों में, घर में और अपने आसपास सफाई रखें.

4. सार्वजनिक जगहों पर जाते समय या बीमारी होने पर मास्क का इस्तेमाल करें.

5. अपनी, अपने परिवार और अपने समुदाय की सेहत के लिए खुद को जागरूक करें.

6. कोविड-19 के लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं.”

वियतनाम के अलावा ईरान के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. चीन के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण कोरिया और ईरान में ही मिले हैं. ईरान में अब तक 4700 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 124 लोगों की जान जा चुकी है. इंटरनेट पर ईरान के डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों को संगीत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

ऐसे ही कुछ वीडियो दूसरे देशों से भी आ रहे हैं. ईरान में 8 फीसदी सांसदों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. नागरिकों को सरकार पर इतना कम भरोसा है कि ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि सांसद बीमार होने का नाटक कर रहे हैं. वीडियो के अलावा इंटरनेट में कोरोना से जुड़े कई जोक और मीम भी फैले हैं.

courtesy:dw.com

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here