Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhकोरोना ने पकड़ी तेज़ रफ्तार, पूरे क्षेत्र में 150 लोगों से अधिक...

कोरोना ने पकड़ी तेज़ रफ्तार, पूरे क्षेत्र में 150 लोगों से अधिक करोना संक्रमित मरीज

Corona caught at high speed, infecting patients over 150 people across the region

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया /आज़मगढ़। (Atraulia / Azamgarh.) कोरोना ने एक बार फिर नगर पंचायत अतरौलिया सहित आसपास के इलाकों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से पूरे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार तक नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में करोना मरीजों की संख्या 135 के ऊपर थी तो वही आज मंगलवार दोपहर तक  करोना मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई। जिसमें अकेले नगर पंचायत अतरौलिया में लगभग 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए ।आज दोपहर तक की रिपोर्ट के अनुसार पटेल तिराहा से पांच कोरोना संक्रमित तथा खानपुर फतेह से पांच कॅरोना संक्रमित की संख्या बढ़ी है जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। लगातार बढ़ रहे करोना मरीजों से पूरे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं तो वही लोगों द्वारा लापरवाही भी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से करोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए ही निकल रहे हैं, सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह ने बताया कि कॅरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। लोग अगर इसी तरह लापरवाही बरतने लगेंगे तो यह संख्या अभी काफी हद तक बढ़ेगी, जिसे रोक पाना मुश्किल होगा। ऐसे में लोग सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर से हाथ को धोते रहे, सामाजिक दूरी का पालन करें। जागरूकता से ही कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है जिसका लोग पालन करें। सावधानी से ही कोरोना से विजय प्राप्त की जा सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular