अवधनामा संवाददाता
ललितपुर(Lalitpur)। एक्शन एड लखनऊ द्वारा जनपद ललितपुर के साथ साथ झाँसी एवं महोबा में भी संचालित किया जा रहा है। झाँसी के ब्लाक बबीना में संचालित समृद्धि परियोजना, के चयनित 10 गाँव खजराहा खुर्द, खजराहा बुजुर्ग, सरवाँ, बैदौरा, सफा, सलैयन, कोटी, रमपुरा, चमरौआ और दुर्गापुर में 23 से 29 मई 2021 को परियोजना के साथियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोंगों को कोविड -19 (कोरोना वैश्विक महामारी) के बारे में जागरूक करने हेतू बैठकें, रैलियाँ, मास्क वितरण, दीवार लेखन और आडियो रिकार्डिंग द्वारा माइक के माध्यम से गाँव की प्रत्येक गलियों एवं आखिरी घर तक जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य विषय कोरोेना वायरस का खतरा घटायें रहा।
ग्राम स्तर पर बैठकों में उपस्थित लोंगों को जिला इन्वेस्टीगेटर मुकेश कुमार लोधी ने निःशुल्क सर्जिकल मास्क वितरण करके बताया कि हम कोरोेना वायरस का खतरा कम करने के लिये हम क्या करें, क्या न करें जिसमें उचित दूरी बनाकर रखंे, सरकार की गाईडलाइन का पालन करें, मास्क जरूर लगायें, सार्वजनिक स्थानों या कार्यक्रमों में जानें से बचें, हाथों को धोते रहें, बेवजह नाक, आँख, मुँह को नहीं छुयें, बीमार होने पर तुरन्त इलाज करायें, जाँच के दौरान लक्षण पाये जाने पर होम क्वारंटीन में रहें, अफवाहों से बचें, प्रत्येक व्यक्ति अपना टीकाकरण करायें और सरकार द्वारा ग्रामों में गठित ग्राम निगरानी समिति के सम्पर्क में रहें।
बैठक के बाद एक्शन एड टीम एवं उपस्थित लोंगों के द्वारा हाथों में बैनर और स्लोगन लिखीं तख्तियाँ लेकर माईक के माध्यम से स्लोगन बोलते हुये सभी गाँव में जागरूकता रैलियाँ निकाली गई। साथ ही सार्वजनिक स्थानों, मुख्य रास्तों पर परियोजना साथियों द्वारा दीवारों पर स्लोगन लिखे गये।
अभियान के दौरान ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नरवरिया, नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रबल राजपूत, अशोक राजपूत, हरीकिशन वंशकार, उमेश अहिरवार, देवीदयाल राजपूत, मोनू ठाकुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलराम अहिरवार, मीरा अहिरवार, सुुनील राजपूत, नीरज पाल, वरिष्ठ एवं युवा समाजसेवी एवं गाँव में नियुक्त आशाबहू, आँगनबाडी, रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
जागरूकता अभियान की अगुवाई जिला इन्वेस्टीगेटर मुकेश कुमार लोधी, सहयोग फील्ड ट्रेनर राघवेन्द्र सिंह रजक एवं सुभाष राजपूत साथ ही अभियान के दौरान विशेष मार्गदर्शन लाईवलीहुड ट्रेनर राजेन्द्र निगम, लीड ट्रेनर राजन सिंह और रीजनल मैनेजर खालिद चैधरी जी एक्शन एड, लखनऊ का रहा।