चैयरमैन के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को बांटी कॉपी व मिठाई

0
228

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान 

भरुआ सुमेरपुर। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मफतराज मुनाट के 79वें जन्मदिन पर कंपनी के अधिकारियों ने कस्बे के प्राथमिक विद्यालय चांद में बच्चों को कॉपियां, पेन, पेंसिल व मिठाई वितरित कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सूरजपाल सिंह, मैनेजर मो. आजम अली, डिप्टी मैनेजर सेफ्टी सपन कुमार राउत, एचआर एडमिन रोहित चौहान, अकाउंट अफसर विशाल गुप्ता ने कंपनी के चेयरमैन के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हुए कस्बे के प्राथमिक विद्यालय चांद में पहुंचकर 142 बच्चों को कॉपियां पेन पेंसिल व मिठाई वितरित की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविपाल सिंह, सहायक अध्यापक जितेंद्र सिंह गौतम, नंदनी, शिक्षा मित्र शोभारानी, अनीता देवी सहित रसोइयां भी मौजूद रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here