Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeनेपाल पुलिस व खुनुवां पुलिस की हुई समन्वयक बैठक

नेपाल पुलिस व खुनुवां पुलिस की हुई समन्वयक बैठक

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले के थाना तौलिहवा अन्तर्गत मर्यादपुर पुलिस चौकी पर गुरुवार को नेपाल पुलिस व खुनुवां पुलिस की समन्वयक बैठक हुई। बैठक में नेपाल पुलिस की ओर से एस एस आई सुरेन्द्र विक्रम शाह व खुनुवां पुलिस चौकी से इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी ने प्रतिनिधित्व किया।

सीमा सुरक्षा व्यवस्था, नशीली पदार्थों की तस्करी ,मानव तस्करी को लेकर दोनों देश की नागरिक पुलिस ने समन्वयक बैठक कर समीक्षा किया। समन्वयक बैठक में सीमा चौकियों, सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी व्यवस्था एवं स्थानीय दोनों देशों की पुलिस के समन्वय की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीमा पार से होने वाली तस्करी, गौ तस्करी ,नशीली पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध अतिक्रमण तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में एक दूसरे के सहयोग दिए जाने पर सहमति जताई।

बैठक का उद्देश्य सीमा की सुरक्षा को मजबूत करना और संवेदनशील बिंदुओं की पहचान करआवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाना था। इस दौरान बैठक में खुनुवां पुलिस चौकी से कांस्टेबल अनिल गुप्ता, हेड कांस्टेबल रोशन बीके , गोपाल घर्ती पीआरसी नेपाल सुनीता केसी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular