समारोह में सहकारी संघ पदाधिकारियो का हुआ स्वागत, योजनाओं की दी जानकारी

0
441

अवधनामा संवाददाता

फतेहपुर बाराबंकी। साधन सहकारी समिति लिमिटेड पचधरा फतेहपुर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में सबको अवगत कराया गया।
बाराबंकी तहसील फतेहपुर साधन सहकारी समिति पचधरा अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ अंजू चंद्रा एवं श्रीमती माधुरी अध्यक्ष साधन सहकारी समिति पचधरा फतेहपुर श्रीमती प्रतिभा मौर्य उपाध्यक्ष वह गायत्री वर्मा संचालक पचधरा दो शिया राम लोध पचधरा एक सचालक व राजू कनौजिया संचालक नाला पार दक्षिणी मुती उल्लाह संचालक मौलवी गंज व मोअनस संचालक ब्रहमनी टोला दो असद अब्बासी संचालक नाला पार उतरी को सहकारी संघ के सचिव कौशल किशोर पांडे एवं अवधेश कुमार वर्मा ने मंच पर उपस्थित लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ अंजू चंद्रा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और उचित मात्रा खाद उपलब्ध कराई जाएगी इस मौके पर सुनील मौर्य बाबा अशोक संदेश श्रीवास्तव प्रभा कश्यप राजेश जयसवाल पत्रकार गिरधर गोपाल जानाकी प्रसाद वर्मा संतोष कश्यप बेचेलाल नूर खां अशोक कुमार सचिव लहसी राधेश्याम यादव सरकारी सध व्रिकेता रिजवान मुनीर प्रत्रकार कृष्ण संतोष कुमार व गुड्डू दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार मौर्य मंडल मोर्चा अध्यक्ष भाजपा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here