राजकीय महिला पालीटेक्निक में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह

0
17
अच्छी पढ़ाई कर देश की तरक्की में योगदान करें छात्राएं -विधायक महाराजी प्रजापति
शुक्रवार को राजकीय महिला पालीटेक्निक में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महराजी प्रजापति ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विधायक ने छात्राओं को जीवन कौशल विकास के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि छात्राएं आगे की पढ़ाई भी अच्छी तरीके से करें, जहां भी तैनाती मिले वहां अच्छा काम करके देश की तरक्की में योगदान करें।
उच्च शिक्षा आयोग के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रुदल यादव ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। वर्तमान परिवेश प्रतिस्पर्धा और प्रतियोगिता का है, छात्राएं आगे बढ़ने के लिए कैरियर निर्माण को मन से काम करें और कड़ी मेहनत करें।
युवा समाजसेवी अरुण प्रजापति ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कालेज में भव्य समारोह के आयोजन के लिए प्रिंसिपल को बधाई दी।
इस अवसर पर नियाज अहमद काजमी विभागा अध्यक्ष , राखी साहू विभागा अध्यक्ष  शालिनी यादव, केदारनाथ यादव , अंजलि द्विवेदी कंप्यूटर, अरुण प्रजापति , प्रोफेसर रुदल यादव, श्री नाथ यादव, महावीर कश्यप , शंभू नाथ यादव आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here